विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आपका स्वागत है
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अण्डमान तथा निकोबार द्वीपसमूह में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन का नोडल विभाग है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा द्वीपवासियों, विशेषकर स्कूली बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित किया जा रहा है और द्वीपों की बेहतरी के लिए विभिन्न लाइन विभागों में तकनीकी हस्तक्षेप कार्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्य भूमि के अनुसंधान संस्थानों के साथ समन्वयन के साथ कार्य कर रहा है। इसके अलावा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन अण्डमान तथा निकोबार प्रदूषण नियंत्रण समिति और अण्डमान तथा निकोबार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद कार्यरत हैं।