स्‍क्रीन रीडर एक्‍सेस

    यह वेबसाईट वर्ल्‍ड वाईड वेब कन्‍सोर्टियम (W3C) वेब कन्टेंट एक्‍सेसिबिलिटी गाईडलान्‍स (WCAG) 2.0 लेवल एए का अनुपालन करती है। यह दृष्टिबाधक लोगों को स्‍क्रीन रीडर जैसे सहायक तकनीकों का उपयोग करके वेबसाईट तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा। वेबसाईट की जानकारी विभिन्‍न स्‍क्रीन रीडर जैसे कि जेएडब्‍ल्‍यूएस, एनवीडीए, एसएएफए, सुपरनोवा तथा विन्‍डो आईस के लिए उपलब्‍ध है।

    निम्‍न तालिका विभिन्‍न स्‍क्रीन रीडर पाठकों से संबंधित जानकारी को सूचीबद्ध करती है।:

    वाक् पहचान/स्‍क्रीन मैगनीफिकेशन सपोर्ट के बारे में जानें

    हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अण्‍डमान तथा निकोबार प्रशासन के वेबसाईट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ है, भले ही उपयोग की जाने वाली डिवाइस किसी भी तकनीक या क्षमता की हो। यह अपने आगंतुको को अधिकतम सुगम्‍यता और और उपयोगिता उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से बनाया गया है। परिणामस्‍वरूप इस वेबसाईट को डेस्‍कटॉप/लैपटॉप/कम्‍प्‍यूटर, वेब-सक्षम मोबाइल डिवाइसों जैसे वैप फोन, पीडीए आदि विभिन्‍न प्रकार के डिवाइसों से देखा जहा सकता है।

    यह सुनिश्चित करने के लिए हमने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया है कि दिव्‍यांग जनों के लिए इस वेबसाईट में सभी जानकारी सुलभ हो। उदा‍हरण के लिए दृष्टि रूप से अक्षम वाले उपयोगकर्ता स्‍क्रीन रीडर और स्‍क्रीन मैग्नीफायर जैसी सहायक तकनीकों का उपयोग करके इस वेबसाईट तक पहुँच सकते हैं। हमारा उद्देश्‍य उपयोगिता और सार्वभौमिक डिज़ाइन के सिद्धांतो को

    मानक बनाना, अनुरूप एवं अनुपालन करना है, जिससे इस वेबसाईट के सभी आगंतुको की मदद होगी।

    भारत सरकार की वेबसाईट के दिशानिर्देश की पूर्ति के लिए एचटीएमएल 4.01 ट्रांजि़शनल का उपयोग करते हुए इस वेबसाईट की डिज़ाइन की गई है। इस वेबसाईट में जानकारी का भाग बाहरी वेबसाईटो को लिंको के माध्‍यम से भी उपलब्‍ध कराया गया है। बाहर के वेबसाईटों का रखरखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है, जो इन साईटों को सुलभ बनाने के लिए जिम्‍मेदार होते है।