परिषद की संरचना


संगठनात्मक प्रयोजनों के लिए राज्य परिषद में राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद नामक एक शासी निकाय है। माननीय उपराज्यपाल, अण्‍डमान तथा निकोबार द्वीपसमूह इस राज्य परिषद के अध्यक्ष हैं और सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) इसके सदस्य सचिव हैं। राज्य परिषद में 25 अन्‍य सदस्‍य भी शामिल हैं जो अण्‍डमान तथा निकोबार प्रशासन के विभिन्न विभागों, वैज्ञानिक अनुसंधान और विकास संस्थानों, उद्योगों, प्रतिष्ठित नागरिकों और सलाहकारों, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। राज्य परिषद के सदस्यों की सूची उप-विधि में दी गई है। BYE LAWS.

परिषद से संबंधित मामलों के प्रशासन और प्रबंधन के कार्यों की देखस-रेख इसकी कार्यकारी समिति द्वारा उप-विधि के अनुसार किया जाता है। इस कार्यकारी समिति का नेतृत्‍व सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) करते हैं जो इस कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हैं। निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) इस कार्यकारी समिति के सदस्य-सचिव हैं। कार्यकारी समिति में विभिन्न विभागों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ सदस्य भी शामिल हैं।

View More